ललितपुर जनपद के मदनपुर थाना क्षेत्र के मध्य प्रदेश बार्डर को चेक करते हुए जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक

ललितपुर।

जनपद ललितपुर से सटे मध्य प्रदेश के जिलों में कोरोना पॉजीटिव केस मिलने से ललितपुर जिला प्रशासन द्वारा जनपद की सभी सीमाएं सील कर दी गयी हैं, जिसके क्रम में योगेश कुमार शुक्ल जिलाधिकारी ललितपुर एवं कैप्टन एम.एम. बेग पुलिस अधीक्षक ललितपुर द्वारा मदनपुर-सागर सीमा का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय क्षेत्रीय थाने के थानाध्यक्ष सहित पुलिस बल मौजूद मिला।

 

जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल एवं पुलिस अधीक्षक कैप्टन एम.एम. बेग ने मौके पर पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि जनपदीय सीमा में किसी भी प्रकार का वाहन एवं किसी भी व्यक्ति को प्रवेश न करने दिया जाये। लॉकडाउन के दौरान एम्बुलेंसों के द्वारा सवारी लाने की प्राप्त शिकायतों के दृष्टिगत  पुलिस बल को निर्देशित किया गया कि जनपदीय सीमा में प्रवेश करने वाली सभी एम्बुलेंसों का भी निरीक्षण किया जाये ताकि किसी एम्बुलेंस के द्वारा मरीज के अलावा सवारी लाने एवं ले जाने वाले प्रकरणों पर पूर्णतः रोक लगायी जा सके, साथ ही लॉक डाउन का भी पूरी तरह से पालन कराया जाए।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?