दो पक्षों में पथराव, मां-बेटा घायल


 संभल थाना क्षेत्र के गांव कैम की मंढ़यो में गुरुवार को उधार के पैसों को लेकर दो पक्षों में जमकर पथराव हुआ। इसमें मां-बेटा गंभीर रूप से घायल हो गए। परिजन आनन फानन में घायलों को जिला अस्पताल में लेकर पहुंचे। परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी है। थाना क्षेत्र के गांव कैमा की मंढयो निवासी बिजेंद्र पुत्र बुद्धि सिंह का निजी नलकूप है। बिजेंद्र र के गांव के प्रधान के पुत्र पर 2200 रुपये नलकूप से सिंचाई के उधार थे। बिजेंद्र ने गुरुवार को अशोक से रुपये मांगे तो उसने पैसे देने से इंकार कर दिया। इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ। प्रधान पुत्र ने अपने भाइयों के साथ बिजेंद्र और उसकी मां को बेरहमी से पीटकर घायल कर दिया। पथराव की सूचना पुलिस को देखकर आरोपी फरार हो गएपरिजनों ने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया हैपीड़ित पक्ष ने छह लोगों के नाम दर्ज तहरीर दी है। पुलिस ने एक ही पक्ष के तीन लोग गिरफ्तार कर लिया हैवहीं दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति को देखते हुए गांव में पुलिस तैनात कर दी है। हयातनगर थाना प्रभारी निरीक्षक विधुत गोयल ने बताया कि पैसों के लेनदेन को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ था। तहरीर आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर तीन लोग गिरफ्तार कर लिए हैं।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?