हमीरपुर कोरोना संक्रमण मुक्त ■चिल्ली के कोरोना पॉजिटिव युवक समेत 18 लोगों की जांच रिपोर्ट नेगेटिव

हमीरपुर 12 मई। जनपद के लिए आज का दिन खुशखबरी लेकर आया। उरई में डायलिसिस कराने गए हमीरपुर के चिल्ली गांव निवासी युवक की जांच के बाद 8 मई को कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिसके बाद हमीरपुर जिला प्रशासन में हड़कंप मच गया था। जिलाधिकारी हमीरपुर डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी ने पूरे गांव को सील कराकर कंटेनमेंट ज़ोन घोषित कर दिया था। साथ ही बाहर से आने वाले लोगों को गांव जाने पर पाबंदी लगा दी थी। स्वास्थ विभाग ने कोरोना पॉजिटिव युवक से संबंधित 18 लोगों को क्वॉरेंटाइन कर उनके सैंपल लेकर जांच के लिए कानपुर भेजे थे। आज आई जांच में सभी 18 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। उक्त जानकारी देते हुए मुख्य  चिकित्साधिकारी हमीरपुर डॉ. आर के सचान ने बताया की कोरोना पॉजिटिव युवक की दूसरी जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। जिसके बाद एक बार फिर हमीरपुर जनपद कोरोना से महफूज और ग्रीन जोन में शामिल हो गया है. इस खबर से जनपद वासियों में खुशी का माहौल व्याप्त है। पूरे बुंदेलखंड में हमीरपुर ही एक ऐसा जनपद है जो अभी तक कोरोना कोविड-19 संक्रमण से बचा है। जनपद के ज्यादातर लोग कोरोना संक्रमण से बचाए रहने हेतु लॉग डाउन का पालन करते हुए ईश्वर से लगातार प्रार्थना कर रहें। 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?