जनपद में दो और कोरोना संक्रमित मिलने से हड़कंप


 संभल, जनपद में कोरोना पॉजिटिव की संख्या लगातार बढ़ रही है। शनिवार को जनपद में दो और लोगों की कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने से पुलिस व स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। एक कोरोना पॉजिटिव का मेरठ के एक अस्पताल में उपचार चल रहा है। वहीं दूसरा राधा गोविंद में बने क्वांरटाइन सेंटर में भर्ती है। अब जनपद में कोरोना संक्रमित की संख्या बढ़कर 31 हो गई है। संभल जिला में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा हैतहसील के गांव ईसापुर सुनवारी निवासी व्यक्ति को ब्रेन हेमरेज होने से व्यक्ति की तबियत खराब हो गई। परिजनों ने संभल के एक निजी अस्पताल में लेकर गए तो व्यक्ति की हालत गंभीर होने पर डाक्टर ने उसे मेरठ के लिए रेफर कर दिया था। मेरठ में डाक्टरों ने युवक की जांच कराई तो वह कोरोना पॉजिटिव पाया गयाइससे पुलिस और स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। युवक में कोरोना संक्रमण पाये जाने के बाद उसके साथ एक तीमारदार को मेरठ में ही क्वारंटाइन कर दिया गया है। संभल के स्वास्थ्य विभाग को जब इसकी सूचना मिली तो कोरोना संक्रमित व्यक्ति के दो परिजनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती करके नमूने लिए और जांच के लिए भेज दिए हैं। 15 लोगों को गांव में ही होम क्वारंटाइन किये गए हैं। इसके अलावा तहसील चंदौसी के गांव बेहटा साहू में 2 मई को कुछ लोग दिल्ली से अपने घर पर आये जिसकी सूचना 4 मई को ग्राम प्रधान को मिली ग्राम प्रधान ने दिल्ली से आए लोगों को 6 मई तक अपने गांव के बाहर स्कूल में क्वॉरेंटाइन रखा इसके बाद 6 मई को राधा गोविंद पर बने क्वॉरेंटाइन सेंटर में इन्हें रखा गया जिनमें एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आने लोग दहशत में हैं। कोरोना वायरस टीम के नोडल अधिकारी डाक्टर मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार को जनपद के लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?