जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जिला मुख्यालय, कुरारा व जलालपुर ,बिंवार,छानी आदि स्थानों का भ्रमण कर लॉक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया


हमीरपुर 10 मई 2020
  जिलाधिकारी डॉ ज्ञानेश्वर त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने जिला मुख्यालय, कुरारा व जलालपुर ,बिंवार,छानी आदि स्थानों का भ्रमण कर लॉक डाउन की व्यवस्थाओं का जायजा लिया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने जालौन-हमीरपुर की सीमा पर सरसई गांव में लगे  पुलिस बैरियर का भी अवलोकन किया।
भ्रमण के दौरान जलालपुर के पास  बालू/मौरम का परिवहन कर रहे ट्रक संख्या यू0पी0 90 टी0 4089 के चालक से ई0एम0एम0 11 मांगने पर तथा जरूरी पूछताछ करने पर ज्ञात हुआ कि ट्रक चालक गांव ममना ,सरीला में बालू/मौरम ले जा रहा था किंतु ईएमएम-11 में  गोरखपुर ले जाने का उल्लेख था जिस पर जिलाधिकारी के निर्देश पर ट्रक को थाना जलालपुर के सुपुर्दगी में दिया गया है तथा खनिज विभाग को सुसंगत धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने के निर्देश दिए हैं।


  तदोपरांत जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने आज लगातार  दूसरे दिन विकासखंड मुस्करा के चिल्ली गांव का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया। ज्ञात हो कि चिल्ली में  के एक व्यक्ति के कोरोना वायरस/ कोविड-19  से पॉजिटिव पाए जाने  के कारण गांव को पूरी तरह से सील कर दिया गया है तथा सम्पूर्ण राजस्व ग्राम को कंटेन्मेंट जोन घोषित किया गया है।
   इस अवसर पर जिलाधिकारी ने  कहा कि गांव में सभी जरूरत मंद सामग्री की आपूर्ति होम डिलीवरी के तहत होती रहे। किसी प्रकार की खाने की सामग्री की कमी न होने पाए। उन्होंने कहा कि गांव में प्रत्येक स्थान पर कंट्रोल रूम के नंबर चस्पा किए जाए ताकि किसी समस्या पर या किसी सामग्री की आवश्यकता पर वो कंट्रोल रूम पर सूचित कर सकें। उन्होंने ग्राम प्रधान चिल्ली से गांव पर निगरानी रखने तथा जरूरी सूचनाओं से अवगत कराते रहने के निर्देश दिए।
 इस मौके पर पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
  


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?