"लॉक डाउन एवं सोशल डिस्टेंस का सभी लोग करें पालन"

बच्चे बोले अब तो दया करो भगवान, लोगों को संकट से उबारो

* कोरोना वायरस को हराने के लिये सामूहिक पहल जरूरी


 

ललितपुर।

बच्चे भगवान से प्रार्थना करके दुआ मांग रहें हैं कि अब तो दया करो भगवान। हे परमात्मा कोरोना वायरस को नष्ट कर देश में मानव जीवन को संकट से उबारकर फिर पहले जैसे अमन की बरसात कर दे। प्राथमिक विद्यालय मड़ावरा कक्षा दो के छात्र हिमशिखर, कक्षा 1 के छात्र हिमांशु कहते हैं कि हम भी घर में रहकर परेशान हो गए हैं, किन्तु क्या करें मजबूरी है, कोरोना को जो हराना है।  बच्चे कहते हैं कि कोरोना वायरस को हराने के लिए लॉक डाउन का पालन करना एवं सामाजिक दूरी  बनाये रखना बहुत जरूरी है। उन्होंने लॉक डाउन का पालन करने की अपील सभी से की। कहा कि लॉक डाउन का पालन सभी लोग करें तथा सुरक्षित घरों में रहें अनावश्यक घरों से बाहर न निकलें। कहा कि इन दिनों कोरोना वायरस का संक्रमण जनपद के आस-पास के जिलों में तेजी से बढ़ता जा रहा है। कहा कि अब तो कोरोना ने बहुत ही दुःखद रूप से जनपद में भी दस्तक दे दी है। इसलिए सावधान रहें, सभी लोग साफ सफ़ाई का विशेष ध्यान रखें तथा सैनिटाइजर से हाथ साफ करते रहे एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्णतया पालन करें घर पर रहे सुरक्षित रहें। जब हम घरों में रहेंगे तब हारेगा कोरोना वायरस जीतेगा देश। 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?