मनरेगा मजदूर, प्रधान व रोजगार सेवक के खिलाफ प्रदर्शन को मजबूर

 


 संभल ब्लाक असमोली गांव के गोंजनी में शनिवार को जॉब कार्डधारकों ने मनरेगा में काम नहीं मिलने पर रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान खिलाफ प्रदर्शन किया। संभल तहसील के गांव गोंजनी के जॉब कार्डधारकों ने आरोप कि रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान अपने संपर्क के लोगों से मनरेगा में काम कराते हैं। उनकी मनरेगा जॉब कार्ड धारकों की किताब पर रोजगार सेवक बिना काम किए हाजरी चढ़ा देता है। शुक्रवार को गांव में मनरेगा का मांगने पर काम न चलने की बात कहकर टरका दिया। इस पर शनिवार को जॉब कार्ड धारकों प्रदर्शन किया। इतना ही नहीं रोजगार सेवक और ग्राम प्रधान की शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर की है। मनरेगा मजदूर, प्रधान व रोजगार सेवक के खिलाफ  प्रदर्शन को मजबूर है जबकि मुख्य बिकास अधिकारी त्यागी ने सभी अधिकारीयों को निर्देश दिये है कि कोरोना काल में  मनरेगा मजदूरों का भुगतान समय पर किया जाए।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?