मुख्यमंत्री उ0प्र0 द्वारा किये गये ऋण वितरण मेले में ललितपुर जनपद में लगभग रू0 50 लाख का ऋण किया गया वितरण

मुख्यमंत्री द्वारा आॅनलाइन ऋण मेले का पूरे प्रदेश के सभी जनपदों में आयोजित


ललितपुर।



मुख्यमंत्री द्वारा आॅनलाइन ऋण मेला पूरे प्रदेश में सभी जनपदों में आयोजित किया गया जिसमें जनपद में क्लेक्ट्रेट स्थित एन0आई0सी0 मेें कार्यक्रम के दौरान जनपद के 6 लाभार्थियों को लगभग 50 लाख का ऋण वितरण जिलाधिकारी के मागदर्शन में अपर जिलाधिकारी ललितपुर द्वारा 6 लाभार्थियों को जिला उद्योग केन्द्र द्वारा संचालित योजना मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद योजना एवं बैंकों के माध्यम से संचालित मुद्रा योजना में ंअभ्यर्थियों को ऋण वितरण किया गया। इसके पूर्व भी जनपद के जिलाधिकारी योगेश कुमार शुक्ल के कुशल नेतृत्व/मार्गदर्शन में जिला उद्योग केन्द्र द्वारा बैंकों के सहयोग से मुख्यमंत्री युवा-स्वरोजगार योजना (एम0वाई0एस0वाई) माह- मार्च में लगभग रू0 375 लाख का ऋण वितरण कराया गया था, प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम (पी0एम0ई0जी0पी0) लगभग रू0 323 लाख का ऋण वितरण के साथ एक जनपद एक उत्पाद योजना (ओ0डी0ओ0पी0) में लगभग रू0 100 लाख का ऋण वितरण कराया गया था। इस प्रकार जिलाधिकारी के जनपद में कार्यभार ग्रहण करने के बाद मात्र जिला उद्योग केन्द्र की योजनाओं में अब तक लगभग रू0 800 लाख का ऋण जनपद के बेरोजगार युवको/भावी उद्यमियों को उपलब्ध कराया जा चुका है एवं निरन्तर ऋण वितरण कराये जाने के निर्देश है। जिसमें से कई इकाईयाँ इस वित्तीय वर्ष में चालू होगी जिनमें लगभग 2000 लोगों का रोजगार सृजित होगा। 
कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय, जिला अग्रणी प्रबन्धक एस0 के0 श्रीवास्तव, उपायुक्त उद्योग एस0 के0 सूर्यवंशी, एन0आई0सी0 अधिकारी एवं लाभार्थी श्रीमती क्रान्ति चैरसिया, श्रीमती राबिया, मनोज कुमार जैन, डालचन्द्र उपस्थित रहे।
अपर जिलाधिकारी द्वारा इस कार्य के लिए विशेष रूप से जिला अग्रणी प्रबन्धक के सहयोग के लिए धन्यवाद दिया गया एवं बैंकों को भी सहयोग करने एवं कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत जनपद में अधिक से अधिक  ऋण उपलब्ध करा कर अधिकतम रोजगार सृजन करने का आवह्ान किया गया।
जिला उद्योग केन्द्र द्वारा किये गये प्रयासों की सराहना करते हुए इस पर निरन्तर कार्य करते रहने की आवश्यकता रखने के निर्देश भी दिये गयें।


 


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?