ओलावृष्टि से गेहूं की फसल को भारी नकुसान को

चन्दौसी। जनपद में गुरुवार की रात मौसम ने अचानक करवट बदली और आंधी व ओलावृष्टि के साथ बारिश हुई। इस बारिश किसानों की कमर तोड़ दी। बारिश में किसानों की गेहूं की फसल भीग गई। इससे काफी नुकसान हुआ है। नरौली निवासी समाजसेवी मोहम्मद अरमान उल हक ने उपजिलाधिकरी महेश प्रसाद दीक्षित को गेहूं की फसल में हुए नुकसान से अवगत कराकर मुआवजे की मांग उठाई। उपजिलाधिकरी ने संज्ञान लेते हुए लेखपाल को सर्वेकर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इस पर नरोली लेखपाल वीरपाल सिंह यादव ने कर्मचारियों के साथ गेहूं की फसल में हुए नुकसान का मौके पर जाकर सर्वे किया और किसानों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?