सुलतानपुर आई लुधियाना से श्रमिक स्पेशल ट्रेन


 सुलतानपुर लुधियाना से सुलतानपुर आई श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आए परदेशियों को घर जाने की जल्दी थी और इधर रायबरेली से आए चालक परिचालकों ने बसें ले जाने से ही इनकार कर दिया। काफी देर तक मान मनौव्वल में अधिकारी जुटे रहें तब जाकर मामला शांत हुआ। चालकों का दर्द था कि मास्क, सैनिटाइजर, ग्लव्स की उपलब्धता के साथ रोडवेज बसों को सैनिटाइज करने का कोई प्रबंध नहीं है। सुलतानपुर रोडवेज प्रशासन पर व्यवस्थाएं नहीं करने का उन्होंने आरोप लगाया। चालक परिचालक बोले, हमारे भी छोटे-छोटे बच्चे, कैसे जीवन लगाएं दांव पर। बाहरी जिलों से सुल्तानपुर जंक्शन पर मंगाई गई रोडवेज बसों में व्यवस्था की हकीकत यही थी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?