टिड्डी दल के आक्रमण की सम्भावना के दृष्टिगत कृषि विभाग एवं क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा जन-सामान्य/ कृषकों को इसके आकमण से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी



लखनऊ,,राजस्थान, मध्य प्रदेश एवं पंजाब सहित प्रदेश के झॉसी, ललितपुर, सोनभद्र एवं जालौन में टिड्डी (Locust) दलों के हुए आक्रमण के दृष्टिगत प्रदेश के अन्य सीमावर्ती जनपदों आगरा, मथुरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर, बागपत, महोबा, बॉदा, चित्रकूट, हमीरपुर एवं मिर्जापुर आदि को सावधान रहने की आवश्यकता है। टिड्डी दल के आक्रमण की सम्भावना के दृष्टिगत कृषि विभाग एवं क्षेत्रीय प्रशासन द्वारा जन-सामान्य/ कृषकों को इसके आकमण से सावधान रहने की एडवाइजरी जारी करने के साथ-साथ बचाव हेतु आवश्यक कार्यवाही कर ली गई है


1. उत्तर प्रदेश शासन द्वारा प्रदेश एवं जनपद स्तर पर टिड्डी दलों के आकमण से बचाव हेतु आपदा राहत दलों का गठन किया गया है। जनपद स्तरीय आपदा राहत दल मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में गठित है, जिसमें उप कृषि निदेशक,जिला कृषि अधिकारी एवं कृषि रक्षा अधिकारी सदस्य हैं। इस दल में जिला उद्यान अधिकारी एवं जिला गन्ना अधिकारी (जहाँ तैनात हों)को भी शामिल करने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि इन विभागों एवं चीनी मिलों के संसाधनों का भी उपयोग टिड्डी दलों से रोकथाम, बचाव एवं जागरूकता पैदा करने में किया जा सके। 2. प्रदेश के विभिन्न जनपदों में अग्निशमन की 486 गाड़ियों, 5365 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, 2172 नगर निकायों के ट्रैक्टर/टैंकर, 2423 नगर निकायों के छिड़काव यंत्र, 29744 चीनी मिल/गन्ना आदि विभागों के छिड़काव यंत्र, 143820 किसानों/विभागीय पावर स्प्रेयर्स, 223161 किसानों/ विभागीय नैपसेक एवं फुट स्प्रेयर्स, 54967 आवाज करने हेतु ध्वनि यंत्रों, ढोल, नंगाडे, डी0जे0 आदि, 1021882 ली0/किग्रा कृषि रक्षा रसायनों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। 3. राजस्थान,मध्यप्रदेश एवं पंजाब/हरियाणा से लगे सीमावर्ती जनपदों झांसी, ललितपुर, जालौन, सोनभद्र, मिर्जापुर, महोबा, बॉदा, चित्रकूट, हमीरपुर, आगरा मथुरा, सहारनपुर, शामली, मुजफ्फरनगर एवं बागपत में अग्निशमन की 86 गाड़ियों, 1286 ट्रैक्टर माउन्टेड स्प्रेयर्स, 317 नगर निकायों के ट्रैक्टर/टैंकर, 204 नगर निकायों के छिड़काव यंत्र, 544 चीनी मिल/गन्ना आदि विभागों के छिड़काव यंत्र, 28382 किसानों/विभागीय पावर स्प्रेयर्स, 35160 किसानों/विभागीय नैपसेक एवं फुट स्प्रेयर्स, 18261 आवाज करने हेतु ध्वनि यंत्रों, ढोल, नंगाडे, डी0जे0 आदि, 314110 लीo/किग्रा कृषि रक्षा रसायनों आदि की व्यवस्था सुनिश्चित कर ली गई है। 4. समस्त जिलाधिकारियो को टिड्डी दल से बचाव एवं रोकथाम हेतु निर्देश प्रबन्धन अधिनियम की व्यवस्था के अनुसार कोषागार नियम-27 के अन्तर्गत संसाधनों की व्यवस्था हेतु धनराशि व्यय करने के निर्देश है। 5. कृषि विश्वविद्यालयों एवं केन्द्रीय एकीकृत नाशीजीव प्रबन्धन केन्द्रों लखनऊ, गोरखपुर एवं आगरा का भी सहयोग लेने के भी निर्देश दिये गये है6. आज दिनांक 31.05.2020 को प्रदेश में टिड्डी दलों के आकमण की कोई सूचना नहीं है। 7. जनपद लखनऊ के विकासखण्ड मोहनलालगंज के ग्रामसभा दहियर के टिकरनखेडा में टिड्डी दल के पाये जाने की सूचना पर कृषि विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर निरीक्षण किया तथा पाया कि यह टिड्डी दल न हो कर फुदका(ग्रासहॉपर) है,जिससे आक/मदार के दो पौधों को नुकसान हुआ। सुरक्षात्मक तौर पर उक्त फुदका(ग्रासहॉपर) कीटों को, जिनकी संख्या लगभग 100-125 थी, को कृषि रक्षा रसायनों का प्रयोग कर कृषि विभाग की टीम द्वारा मार दिया गया। मौके पर उपस्थित ग्रामीणों को टिड्डी दल एवं फुदका(ग्रासहापर) में अन्तर बताते हुए उन्हें भयभीत न होने की सलाह दी गयी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,