युवती ने मारपीट सहित ससुरालीजनों पर दहेज की अतिरिक्त मांग करने का आरोप

थाना नाराहट निवासिनी युवती ने पुलिस कप्तान से लगाई न्याय की गुहार


 

ललितपुर।

जनपद के थाना नाराहट निवासिनी एक युवती ने पुलिस अधीक्षक ललितपुर कैप्टन एमएम बेग को प्रार्थना पत्र सौंपकर ससुरालीजनों पर मारपीट कर प्रताड़ित करने व दहेज की मांग करने के आरोप लगाए हैं। पीड़िता ने ससुरालीजनों पर दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराए जाने की मांग की है।

    कस्बा नाराहट निवासिनी हेमलता उर्फ काजल पुत्री रिंकू गंधर्व ने एस०पी० ललितपुर को बताया कि उसका विबाह करीब तीन बर्ष पूर्व थाना मड़ावरा के रनगांव निवासी रिंकू सिंह के साथ हुआ था। जिससे उसकी एक दो वर्षीय संतान भी है। शादी के वक्त युवती के पिता ने अपनी हैसियत के हिसाब से खूब दान-दहेज दिया। किंतु दहेज के लोभी उसके पति व उसके परिवारीजनों को इतने से संतुष्टि न हुई और आए-दिन युवती पर अपने पिता से दहेज की मांग को लेकर दवाव बनाने लगे। अवगत कराया कि बीते छह मई के शाम को एक बार फिर उसके ससुरालीजन पति, सास, जेठ, जेठानी, ननद कम दहेज को लेकर ताना देने लगे। और मायके बालों से बुलेरो गाड़ी की मांग करने को कहा, पीड़िता ने पूरी बात अपने मायके पक्ष को सुनाई, जिसपर पीड़िता की मां, बहिन व मौसेरा भाई रनगांव पहुंचा तो ससुरालीजन उनके सामने ही मारपीट पर आमादा हो गए। बीचबचाव करने पर मायकेजनों से भी अभद्रता और मारपीट तक कर डाली। पीड़िता ने आरोप लगाते हुए बताया कि वह अपनी माँ, भाई व बहिन के साथ थाना मड़ावरा पहुंची और पुलिस को पूरी घटना बताई किंतु थाना पुलिस द्वारा मामले पर कोई संज्ञान नहीं लिया। पीड़िता ने पुलिस अधीक्षक से मामले की जांच सहित दहेज उत्पीड़न का मामला दर्ज कराए जाने की मांग की है।

 

 

 

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?