राम काव्य गोष्ठी - 18 जुलाई 2020 को

18 जुलाई 2020 को राम-काव्य पर दूसरी गोष्ठी श्री राम चरित मंथन द्वारा आयोजित होगी. पहली गोष्ठी 16 मई 2020 को हुई थी जिस में कई देशों से 21 कवियों में भाग लिया था. https://youtu.be/07mpXiAYX9I पर आप इस कार्यक्रम को देख सकते हैं. 


 


जुलाई में गोस्वामी तुलसीदास जी का जन्म दिन है, अत: तुलसीदास जी पर स्वरचित काव्यों को प्रोत्साहन दिया जायेगा. दोहा, सोरठा, चौपाई में लिखी गईं, अवधी में लिखी, कवितायेँ विशेष रूप से आमंत्रित हैं. युवा और इस ग्रुप में पहली बार प्रस्तुति करनेवालों को प्राथमिकता दी जाएगी. समय मर्यादा 3 मिनट की रहेगी. कविता को पहले से भेजने के लिए आग्रह किया जा सकता है.


 


यदि आप इस गोष्ठी में राम, रामायण, तुलसीदास जी आदि विषय पर स्वरचित कविता पढ़ना चाहें तो कृपया इस लिंक पर अपना प्रस्ताव भेजें https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeu5PBmwXvWirojHX8Uvlp0GJyF4n-s_s1uRNW_Uepp4-WJ3g/viewform


 


इस फॉर्म से सारा रिकॉर्ड एक जगह रहता है, और हमारे भूलने की गुंजाईश कम !


 


सहयोग के आभार.


 


जय सिया राम.


सादर


ओम गुप्ता


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?