अब हर ग्राम पंचायत में बनेंगी गोशालाएं

 संभल बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार बहजोई में जिलाधिकारी अविनाश कृष्ण सिंह ने गोशालाओं संबंध में बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि अब प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक गोशाला बनाई जाएगी। इसके साथ गो-आश्रय केंद्रों पर पशु गो सेवक श्रमिक का चयन किया जाएगाजिसमें यह चयन जन सहयोग एवं खुली चौपाल में पशु सेवक श्रमिक का प्रस्ताव किया जाएगा। जिलाधिकारी ने कहा पशु गो सेवक श्रमिक उसी गांव का निवासी होगा गोशाला जन सहयोग से चलाया लाएगाजिसमें जन सहयोग से लिया हुआ दान का रिकॉर्ड बनाकर रजिस्टर दर्ज किया जाएगा। जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कोई भी गोवंश किसी भी दशा परेशान नहीं रहना चाहिए। अगर किसी प्रकार की लापरवाही की तो कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सभी उप जिलाधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि गो-शालाओं के लिए भूमि चयनित की जाए। प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक गोशाला बनाना सुनिश्चित करें। जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। इसके अलावा जिलाधिकारी डीसी मनरेगा को निर्देशित करते हुए कहा कि मनरेगा के कार्यों में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएंगी। किसी भी मनरेगा जॉब कार्ड धारक को नाजायज परेशान न किया जाए। जिलाधिकारी ने जिला पंचायत राज अधिकारी जाहिद हुसैन को निर्देश दिया कि हर ग्राम पंचायत एक सामूहिक शौचालय निर्माण किया जाए। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी उमेश कुमार त्यागी, अपर जिलाधिकारी कमलेश कुमार अवस्थी समेत सभी उपजिलाधिकारी और कई अधिकारी मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?