चावल व चना के निशुल्क वितरण
हमीरपुर 21 जून 2020 आज प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के अंतर्गत वितरित होने वाले चावल व चना के निशुल्क वितरण का निरीक्षण विकासखंड कुरारा के ग्राम पंचायत का कोटा बेरी देवीगंज चकोठी जल्ला झलोखर का किया गया। दुकानों पर कार्ड धारक निशुल्क चावल व चना यूनिट के हिसाब से प्राप्त कर रहे थे। दो दिवस में ही 60 से 70 फीसदी कार्ड धारक खाद्यान्न प्राप्त कर चुके हैं। कनौटा शीतलपुर के विक्रेता धर्मवीर वेरी के प्रमोद कुमार व रामगोपाल देवीगंज हनुमान प्रसाद जल्ला और चकोठी रणजीत सिंह झलोखर मालती देवी दुकान का निरीक्षण किया गया। जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि मौके पर सभी विक्रेताओं को निर्देशित किया गया की 30 तारीख तक दुकान खोल कर वितरण करना सुनिश्चित करें। कार्ड धारकों को अभी बताया गया कि 26 तारीख के बाद और पेबिलिटी के माध्यम से खाद्यान्न किसी अन्य दुकान से भी प्राप्त कर सकते हैं। 30 तारीख को प्रॉक्सी के माध्यम से अंगूठा ना लगने पर मोबाइल नंबर के माध्यम से खाद्यान्न प्राप्त कर सकते हैं।