छात्रों की समस्या का हो समाधान, सौंपा ज्ञापन

गुन्नौर भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन (एनएसयूआई) के जिलाउपाध्यक्ष के नेतृत्व में उप्र के मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन गुन्नौर उपजिलाधिकारी को सौंपा गया है काजी हम्माद मुबीन ने बताया कि शासन  एससी - एसटी छात्र छात्राओं के प्रवेश के लिए 55% अंक आने पर ही शुल्क प्रतिपूर्ति दिए जाने का शासन का निर्णय छात्र-छात्राओं को उच्च शिक्षा से वंचित रखने वाला लगता है। ज्ञापन में भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन ने कहा कि छात्र हित में निर्णय लिया जाए अन्यथा छात्रों को णय लिया जाए अन्यथा छात्रा का सड़क पर आना मजबूरी होगी। इस दौरान उवैस अब्बासी, कसीम खान, अमीर अहमद, फरहान काज़ी, जावेद काजी ,अरमान काज़ी मोजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?