एसडीएम,कोतवाल सहित स्मार्ट विज़न फाउंडेशन ने किया पौधरोपण

माधौगढ-विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर स्मार्ट विज़न फाउंडेशन खकसीस और उपजिलाधिकारी ने अलग-अलग जगह पौधरोपण कर पर्यावरण बचाने का संदेश दिया। एसडीएम सालिकराम ने मींगनी में पौधरोपण किया। कोतवाल सुनील यादव ने थाना में पौधा लगाकर विश्व पर्यावरण दिवस पर ज्यादा से ज्यादा पौधा लगाना और उसको बचाने का संदेश दिया। फाउंडेशन द्वारा माता संतोषी प्रांगण खकसीस में पौधरोपण किया गया।जिसमें पीपल, जामुन, अमरूद,नीम,पाखर,बेलपत्र आदि के पौधा लगवाए गए। संस्थान के अध्यक्ष अवनीश कुमार ने संबोधित करते हुए कहा कि एक नीम का पेड़ लगभग 1 वर्ष में 15 लाख की ऑक्सीजन देता है और हम सभी के घर की चौकीदारी का भी काम करता है। उन्होंने पौधरोपण करने का संकल्प लेने के लिए लोगों के लिए प्रेरित किया। बेटे-बेटी के जन्म होने पर लोगों को पौधा लगाना चाहिए। ताकि पर्यावरण बचा रहे। इस मौके पर धीरज दुबे,अर्जुन,संतोष, रिंकू,गोल्डन पाराशर, वीर सिंह गुर्जर आदि लोग मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?