कोटेदार की दादागिरी से ग्रामीण परेशान

मौदहा क्षेत्र के ग्राम मकरांव के आधा दर्जन ग्रामीणों ने कोतवाली मौदहा में तहरीर देते हुए बताया की गांव के कोटेदार ओम प्रकाश वर्मा रासन धारकों का अंगूठा लगवाने के बाद रासन का पैसा लेकर रासन नही देता और शराब के नशे में महिलाओं से अभद्रता करता है जब उससे रासन देने की मांग की जाती है तो गली गलौज पर उतारू हो जाता है और कहता है कि चाहे जिससे शिकायत कर दो अधिकारियों को रुपया देता हूँ तुम लोग मेरा कुछ नही कर पाओगे और अगर ज्यादा नेतागिरी करोगे तो रासन कार्ड निरस्त करवा दूंगा। आपको बताते चलें कि कुछ दिन पूर्व में इसके पूर्व में भी उक्त कोटेदार के ऊपर अंगूठा लगवाकर बैंक खाते से पैसे निकाल लेने की शिकायत की गई थी जिस पर आज तक कोई कार्यवाही नही हुई है।प्रार्थना पत्र देने पहुंचे मोतीलाल, महेश कुमार, कमलेश, गंगादीन, अजय कुमार, भवानीदीन सहित दर्जन भर लोगों ने उक्त कोटेदार के खिलाफ कार्यवाही कर कोटा निरस्त करने की  मांग  की है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?