मुख्यमंत्री ने पूर्वी लद्दाख के गलवान एल0ए0सी0 पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी

शोक की घड़ी में राज्य सरकार शहीद के परिवार के साथ, शहीद के परिवार को हर सम्भव मदद प्रदान की जायेगी


लखनऊ : 17 जून, 2020 उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी ने पूर्वी लद्दाख के एल0ए0सी0 पर शहीद हुए भारतीय सैनिकों की वीरता को नमन हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी है। उन्होंने कहा है कि राष्ट्र की लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देकर अपने प्राण न्यौछावर वाले वीर सैनिकों के सर्वोच्च बलिदान को सदैव याद रखा जाएगामुख्यमंत्री जी ने प्रदेश के जनपद मेरठ निवासी सेना के हवलदार विपुल रॉय की शहादत को शत-शत नमन करते हुए उनके परिजनों के अपनी संवेदना व्यक्त की है। उन्होंने कहा कि शोक की इस घड़ी में सरकार शहीद के परिवार के साथ है। शहीद के परिवार को हर मदद प्रदान की जायेगी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?