सी.एम.एस. कम्युनिटी रेडियो द्वारा रेडियो सिरीज़ ‘मिशन कोरोना’ का शुभारम्भ

लखनऊ, 20 जून। सिटी मोन्टेसरी स्कूल के कम्यूनिटी रेडियो द्वारा वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के प्रति जनमानस में जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से रेडियो सिरीज़ ‘मिशन कोरोना’ का आज शुभारम्भ किया गया, जिसके अन्तर्गत कोरोना से बचाव के तौर-तरीकों व साफ-सफाई के महत्व से नियमित तौर पर अवगत कराया जायेगा। यह रेडियो सीरीज यूनिसेफ एवं कम्युनिटी रेडियो एसोसिएशन के सहयोग से प्रसारित की जा रही है।
 इस अवसर पर सी.एम.एस. रेडियो के प्रमुख श्री वी. कुरियन ने बताया किया इस वैश्विक महामारी के दौर में कार्यक्रम ‘मिशन कोरोना’ लागों को कोरोना संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक करेगा। उन्होंने बताया कि यह सिरीज़ भारत के लगभग 140 से अधिक सामुदायिक रेडियो स्टेशनों पर शुरू हो रही है। 
 सी.एम.एस. रेडियो के प्रोग्राम संयोजक श्री आर. के. सिंह ने बताया कि श्री.एम.एस. रेडियो पर प्रसारित रेडियो सिरीज़ मिशन कोरोना के अन्तर्गत श्रोताओं को कोरोना से जुड़े विभिन्न विषयों जैसे संक्रमण से बचने के उपाय, साफ-सफाई, मास्क की उपयोगिता, बच्चों और बुजुर्गों की देखभाल, क्वारन्टाइन आदि विषयों पर जानकारी दी जायेगी।


 


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?