आज शुरू होगा महा वृक्षारोपण अभियान
हमीरपुर। शासन के निर्देश के अनुपालन में कल रविवार 5 जून से जिले के शहरी इलाक़ों व गाँवों में पर्यावरण को और अधिक शुद्ध करने के लिये महा वृक्षारोपण अभियान शुरू होगा जिसके लिए सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों व सँस्थानों द्वारा आज देर तक तैयारी कर ली गयी है। इस महाअभियान का दायित्व शासन ने वन विभाग को सौंपा है। जिससे वन विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को काफी मशक्कत करनी पड रही है। वहीं डीएम ने इस अभियान में कोई खामी न रहे को लेकर वे अपनी पैनी नजर रखे हैं।