भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय –आरएनआई में वर्ष 2019-20 के एनुअल रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है

भारत के समाचार पत्रों के पंजीयक कार्यालय –आरएनआई में वर्ष 2019-20 के एनुअल रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया शुरु कर दी गयी है।समाचार पत्रों के प्रकाशक  आरएनआई की वेबसाइट http://rniefiling.gov.in/  पर अपना एनुअल रिटर्न दाखिल कर सकते है ।एनुअल रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2020 है ।प्रकाशकों को वर्ष 2019-20 के एनुअल रिटर्न के संबंध में किसी प्रकार की पूछताछ करनी हो तो वे annualstatement.rni@gmail.com पर ई-मेल भेज सकते हैं।एनुअल रिटर्न दाखिल करने संबंधी दिशा निर्देश आरएनआई की वेबसाईट http: / / rni.nic.in/ पर उपलब्ध है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?