जनपदों में चलाये जा रहे विशेष प्रवर्तन अभियान के दौरान पकडे़ गये 401 अभियोग व 13,169 ली0 अवैध मदिरा बरामद

लखनऊ 23 जुलाई, 2020

 

आबकारी आयुक्त, श्री पी.गुरूप्रसाद द्वारा अवगत कराया गया कि आबकारी विभाग द्वारा अवैध मदिरा के विरूद्ध प्रदेश में निरन्तर विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया जा रहा है। पिछले तीन दिनों में प्रदेश भर में कुल 401 मुकदमे पकड़े गये, जिसमें 13,169 ली. अवैध शराब बरामद की गयी तथा शराब बनाने हेतु तैयार किये गये 60,798 कि.ग्रा. लहन को मौके पर नष्ट किया गया। अवैध मदिरा के कार्य में संलिप्त 23 व्यक्तियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया तथा 10 वाहनों को जब्त किया गया।

आबकारी आयुक्त द्वारा बताया गया कि अपर मुख्य सचिव आबकारी श्री संजय आर. भूसरेड्डी के निर्देश पर अवैध शराब के निर्माण एवं इसकी बिक्री पर रोक लगाने हेतु लगातार दबिश कराई जा रही है तथा आबकारी दुकानों की चेकिंग कराई जा रही है। अवैध शराब के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों के विरूद्ध कार्यवाही होने से आम लोगों को अवैध एवं नकली शराब से छुटकारा मिल सकेगा।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?