जिला पंचायत के पूर्व सदस्य स्वामी प्रसाद यादव के नेतृत्व में निकली रैली


ललितपुर। उत्तर प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष/पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के निर्देश पर जिले में आह्वान साइकिल रैली गांव-गांव में निकाली जा रही है। आह्वान साइकिल रैली के माध्यम से सपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता लोगों को जागरूक किया जा रहा है। इसी क्रम में जिला पंचायत के पूराकलां से पूर्व सदस्य स्वामी प्रसाद यादव के नेतृत्व में भारी संख्या में कार्यकर्ताओं ने ग्राम खैरा से शुरू होकर आधा दर्जन से अधिक ग्रामीण अंचलों में साइकिल यात्रा निकाली। इस यात्रा के जरिए लोगों को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान संदेश को लोगों तक पहुंचाते हुये उन्हें जागरूक किया गया। इस दौरान पंचम सिंह, राहुल यादव, अवतार यादव, दिनेश, मनोज साहू, इन्द्रकुमार, चंचल, कल्याण, रोहित, जयहिन्द खिरिया, रामस्वरूप, मूलचंद्र साहू, अनुज, अविरल, दीपांशु, प्रकाश, आशाराम रैकवार, वीरपाल, नारायन, मुन्नालाल नेताजी, रामनाथ यादव, नकुल नायक, कैलाश गुप्ता, सुरेा यादव, बृजेश सेन, नंदू सहरिया, हन्नु पाल, पवन गुप्ता, राघवेन्द्र राजा, सोनू बाल्मीकि, सिरनाम वंशकार, धर्मेंद्र पाल, रामपाल यादव, प्रदीप यादव, राजू, शिवचरन, सत्यपाल, हरीशंकर, मूलराम प्रजापति, राममिलन, धीरेन्द्र यादव, पुष्पेन्द्र यादव, अनिल, छोटेलाल, गनेश, संजू, अरविन्द, पंकज प्रजापति, रहिश यादव, संकित यादव, रानू गुप्ता आदि मौजूद रहे। वहीं ग्राम ननौरा में सपा नेता सोबरन सिंह फौजी के नेतृत्व में आह्वान संदेश साइकिल यात्रा निकाली गयी। यह रैली गांव-गांव में घूमी और लोगों को प्रदेश सरकार की नीतियों के खिलाफ जागरूक किया गया।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?