सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही सहित 8 पुलिस जन मुठभेड़ में शहीद
लखनऊ 03 जुलाई, 2020,कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव में देर रात दबिश देन गयी पुलिस और अपराधियों की मुठभेड़ में 8 पुलिस अधिकारी और कर्मचारी शहीद हो गये है। यूपी के पुलिस इतिहास में कानपुर रेंज की यह सबसे बडी घटना है जिसमें विकास दुबे नामक अपराधी और उसके साथियों नें कानपुर नगर पुलिस कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र के विकरू गांव में दबिश देने गयी थी पुलिस टीम पर हुई जमकर फायरिंग में सीओ बिल्हौर देवेंद्र मिश्र एसओ शिवराजपुर महेश यादव समेत एक सब इंस्पेक्टर 5 सिपाही हुए मुठभेड़ में शहीद हो गये।एसओ बिठूर समेत लोग गोली लगने हुए घायल।
घायल एसओ और सभी पुलिस कर्मियों को गंभीर हालत में रीजेंसी अस्पताल लाया गया।मुठभेड़ के दौरान बिठूर थाना प्रभारी कौशलेंद्र प्रताप सिंह समेत कई पुलिसकर्मी को लगी गोली, पुलिस के कई असलहे भी लूट ले गए। विकास राजनीत में बसपा के माध्यम से जुडा था बाद में किस दल में था कहना कठिन है।ग्राम प्रधान रह चुका विकास ने थाने में घुसकर राज्यमंत्री और पुलिस कर्मी सहित कई लोगों की हत्या का अपराध किया था ।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस दुखद घटना पर पुलिसकर्मीयों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए अपराधियों के बिरूद्ध सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये।रीजेंसी हॉस्पिटल में चल रहा है सभी घायलों का इलाज।एडीजी कानपुर जोन आईजी रेंज एसएसपी कानपुर समेत कई जनपदों का पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गयी है। आपरेशन समाचार लिखेजाने तक जारी था।
कॉम्बिंग जारी। आरोपी फरार होने की बात कही जा रही है। आपरेशन समाप्त होने पर सही बात पता चलेगा। सात पुलिस कर्मी घायल होने की सूचना है।
’शहीद हुए पुलिस वालों की सूची।’
1-देवेंद्र कुमार मिश्र,सीओ बिल्हौर
2-महेश यादव,एसओ शिवराजपुर
3-अनूप कुमार,चैकी इंचार्ज मंधना
4-नेबूलाल, सब इंस्पेक्टर शिवराजपुर
5-सुल्तान सिंह कांस्टेबल थाना चैबेपुर
6-राहुल ,कांस्टेबल बिठूर
7-जितेंद्र,कांस्टेबल बिठूर
8-बबलू कांस्टेबल बिठूर