अमित अरोड़ा की फेसबुक लाइव देशभक्ति गीतों की परफॉर्मेंस।

"यूथ हास्टल एसोसिएशन ऑफ इंडिया",उत्तर प्रदेश राज्य शाखा की शान-ए-अवध इकाई द्वारा 74वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर रंगारंग देशभक्ति गीतों की शाम "ऐसा देश है मेरा" नाम से सोशल संदेश गीतों के माध्यम से देने अमित अरोड़ा,सिंगर सदस्य ,शान-ए-अवध इकाई  फेसबुक पेज के जरिए शाम 6 बजे प्रस्तुत किया। अमित ने लखनऊ विकास प्रधिकरण द्वारा आयोजित "राहगीरी डे" कार्यक्रम में लगातार अपनी परफॉर्मेंस से लखनऊ के लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाई थी।फेसबुक लाइव कार्यक्रम की शुरुआत अमित ने देश की सीमा पर तैनात जवानों याद करते हुये। उनकों सैलूट किया। साथ ही साथ देश के अंदर कोरोना वारियर्स के रूप में कार्यरत समाजसेवी, डाक्टर,पुलिसकर्मी एवं स्वास्थ्य सेवाओं सहित सभी इंमरजेंसी सेवाओं में कार्यरत कर्मचारियों को यादकर उनका मनोबल बढाया। उन्होंने पहला भक्ति गीत "तुहि जग दाता -तुहि विश्व विधाता" गाकर लोगों को भावविभोर कर दिया। इसके बाद लगातार एक घंटे तक गीत सुनों गौर से दुनिया वालों,सदेशे आते हैं,कर चले हम फिदा जा न तन साथियों,ये देश है वीर जवानों का मस्तानों का,ये मेरा इंडिया-आई लव माई इंडिया जैसे नये पुराने देशभक्ति गीतों से माहौल को जोश से भर दिया। देश मे एकता में अनेकता का संदेश देते हुए समापंन किया। सचिव पंकज श्रीवास्तव ने एक घंटे चले फेसबुक लाइव कार्यक्रम का सभी दशँको को धन्यवाद ज्ञापित किया।

 

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?