भक्तों ने घरों की पूजा अर्चना


ललितपुर।



श्रीगणेश चतुर्थी पर्व पर विघ्नहर्ता, सुखकर्ता प्रथम पूज्यगौरी पुत्र श्रीगणेश की स्थापना भक्तों ने कोरोना काल मे अपने-अपने घर पर ही कर विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया।   भक्तों ने श्रीगणेश की घर पर की पूजा अर्चना किया। घर-घर गणपति बप्पा विराजे और उनकी विशेष पूजा अर्चना की गई। कोरोना संक्रमण के चलते मंदिरों में सूक्ष्म कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के साथ आज से 10 दिन के गणेश महोत्सव का आगाज हो गया है। ग्राम साढूमल में शिवा सिंह तोमर ने अपने घर पर ही गणपति बप्पा की स्थापना कर पूजा अर्चना किया। पंडित रामजी तिवारी ने भी कस्बा मड़ावरा स्थित मंदिर में गौरी पुत्र श्रीगणेश की विधि विधान के साथ पूजा अर्चना किया। क्षेत्र भर में लोगों ने इस बार कोरोना काल के देखते हुए अपने घर पर ही गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर रहें हैं। भले ही इस बार सार्वजनिक कार्यक्रम न हो रहे हों, लेकिन लोग घरों में महोत्सव मनाने को लेकर लोग काफी उत्साहित हैं। 



इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?