ब्लाक कमेटियों एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को और तेजी के साथ जोड़ने व मजबूत बनाने की अपील-वेद प्रकाश त्रिपाठी
लखनऊ 17 अगस्त।
जिला कांगे्रस कमेटी लखनऊ के कार्यकर्ताओं की संगठनात्मक बैठक आज यहां माल ब्लाक में सम्पन्न हुई जिसकी अध्यक्षता उ0प्र0 कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं प्रभारी लखनऊ श्री रमेश कुमार शुक्ल तथा मुख्य अतिथि के रूप में जिला कांग्रेस कमेटी लखनऊ के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी जी मौजूद रहे।
बैठक में संगठन को मजबूत बनाने एवं आगामी पंचायत चुनाव को लेकर विस्तृत विचार विमर्श किया गया।
बैठक को सम्बोधित करते हुए जिला कंाग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी ने ब्लाक कमेटियों एवं बूथ स्तर पर कार्यकर्ताओं को और तेजी के साथ जोड़ने व मजबूत बनाने की अपील की। उन्होने कहा कि आगामी पंचायत चुनाव में कंाग्रेस पार्टी पूरी मजबूती के साथ चुनाव में उतरेगी और कार्यकर्ताओं को अभी से इसके लिए जुटना होगा।
बैठक में माल ब्लॉक में संगठन के विस्तार को लेकर बैठक हुई जिसमें जिलाध्यक्ष श्री वेद प्रकाश त्रिपाठी, जिला प्रभारी प्रदेश सचिव श्री रमेश शुक्ला, पूर्व विधायक श्री श्यामकिशोर शुक्ला जी, श्री नरेंद्र गौतम, श्री राहुल अवस्थी, श्री अंकित सक्सेना, श्री मनीष प्रशाद, श्री के के आनंद, श्री कपिल द्विवेदी, श्री अजय प्रताप, श्री अजय त्रिपाठी, श्री रज्जन आचार्य, श्री इशाक, श्री विजय द्विवेदी, श्री शांति सिंह, श्री सुरेंद्र मिश्रा सहित कई कांग्रेस वरिष्ठ जन समलित हुए और संगठन को ग्रामपंचायत की समस्या के समाधान के लिए बात हुई और संगठन की मजबूती प्रदान करने पर चर्चा हुई।