जनहित कार्यों में उत्कृष्ट योगदान पर पुलिस अधीक्षक ने हेडकांस्टेबल को किया सम्मानित
ललितपुर।
मड़ावरा थाने में हेडकांस्टेबल के पद पर तैनात प्रदीप कुमार सिंह हेडकांस्टेबल को जनहित में उत्कृष्ट कार्यो के लिये पुलिस अधीक्षक कैप्टन मिर्जा मंजर वेग द्वारा सम्मानित किया गया।
उल्लेखनीय है कि थाना मड़ावरा में तैनात हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह थाना क्षेत्र के बीट नम्बर 1 का कार्यक्षेत्र देख रहें हैं। उनके कार्य क्षेत्र में ग्राम लोहर्रा, डोंगरा, गिदवाहा, चौका आदि गांव आते हैं। थाना प्रभारी कृष्ण बीर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम बेहतरीन कार्य कर रही है। हेडकांस्टेबल प्रदीप कुमार सिंह द्वारा बिगत सप्ताह में जनहित के कार्यों में उत्कृष्ट योगदान दिया गया। उनके उत्कृष्ट योगदान पर पुलिस अधीक्षक द्वारा उन्हें cop of the week चुना गया। उनके उत्कृष्ट कार्यों के लिए पुलिस अधीक्षक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।