जंगल की सुरक्षा में वन रक्षक का सराहनीय रहा कार्य

ललितपुर।

जनपद के  वन क्षेत्र मड़ावरा में लम्बे समय तक कार्यरत रहे वन रक्षक ओम प्रकाश सिंह के सेवानिवृत्त होने पर वन क्षेत्राधिकारी कार्यालय मड़ावरा परिसर में विदाई समारोह का आयोजन कर उन्हें भाव भीनी विदाई दी गई।

बिदाई समारोह वन क्षेत्राधिकारी मड़ावरा एम.आई. खान की अध्यक्षता में आयोजित हुआ। वन क्षेत्राधिकारी एम.आई. खान ने वन रक्षक ओमप्रकाश सिंह को पूरी वन विभाग टीम के साथ उन्हें श्रीफल, शॉल उढाकर,  श्रीमद् भागबत गीता की किताब भेट कर भाव भीनी विदाई दी। 

सेवानिवृत्त वन रक्षक ओपी सिंह को वन विभाग मड़ावरा परिवार द्वारा उनका फूल माला पहनाकर एवं मिष्ठान ख़िलाकर बिदाई दी।

विदाई समारोह को सम्बोधित करते हुए ने वन क्षेत्राधिकारी एम.आई. खान कहा कि वन विभाग में निरंतर सेवा देकर अधिवर्षता आयु पूरी करने वाले सिपाही ओपी सिंह की सेवा बेहद सराहनीय है। 

उन्होंने कहा कि किसी व्यक्ति का अच्छा कार्य स्वत: ही उसकी प्रशंसा करा लेता है। उन्होंने उनके कार्य की सराहना करते हुये कहा कि उनके कार्य के प्रति कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन और समर्पण से कार्य करने के लिए बधाई। बिदाई समारोह में वन दरोगा महेंद्र रजक समेत समस्त स्टाफ एबं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?