पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना में ऋण हेतु साक्षात्कार 10 अगस्त को

झांसी,जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास)/ जिला प्रबंधक उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड झांसी  श्री सुनील कुमार सिंह ने बताया है कि उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड द्वारा संचालित पंडित दीन दयाल उपाध्याय स्वरोजगार योजना (पूर्व नाम स्वरोजगार योजना) एवं नगरीय क्षेत्र दुकान निर्माण योजना में जिन अनुसूचित जाति के व्यक्तियों द्वारा दिनांक 31 जुलाई 2020 तक आवेदन पत्र मांगे गए थे। उन व्यक्तियों के ऋण आवेदनों का साक्षात्कार 10 अगस्त 2020 को प्रातः 12  बजे से 47 टण्डन रोड सीपरी बाजार स्थित कार्यालय उत्तर प्रदेश अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास निगम लिमिटेड झांसी में होगा। संबंधित अनुसूचित जाति के अभ्यर्थी अपने मूल प्रमाण पत्र (आय जाति प्रमाण पत्र आधार कार्ड एवं अनुभव प्रमाण पत्र अथवा योग्यता का यदि कोई हो) पत्रों के साथ साक्षात्कार में समय से लाभ प्राप्त करने के लिए चयन हेतु उपस्थित होना सुनिश्चित करें।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?