पराधीनता से मुक्त होकर राष्ट्रसेवा को संकल्पित हों युवा : तिलक यादव

सपा कार्यालय पर धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस



ललितपुर। स्टेशन रोड स्थित समाजवादी पार्टी कार्यालय पर स्वतंत्रता दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। कोरोना संक्रमण को लेकर जारी गाइड लाइन अनुसार सोशल डिस्टेंश के साथ कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रीय पर्व को लेकर हर्ष व्यक्त कर मिष्ठान वितरण किया। आयोजित संगोष्ठी में पदाधिकारियों ने अपने-अपने विचारों को रखते हुये स्वतंत्रता दिवस को पारित हुये देश के संविधान को अक्षुण्य बनाये रखने के लिए प्रतिबद्धता दोहरायी।
 सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने कहा कि कितने ही वीर सपूतों ने अपने प्राणों को हंसते हुये देश की आन-वान-शान के लिए न्यौछावर कर दिया, तब कहीं जाकर हम सभी आज खुली हवा में सांस ले रहे हैं। उन्होंने कहा कि आज शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित करने उन्हें याद करने का दिन है। कहा कि हम सभी को मानसिक रूप से भी सांसारिक पराधीनता से मुक्त होकर देश की सेवा के लिए संकल्पित होंगे, तभी देश के शहीदों को सच्ची श्रद्धांजलि होगी। अन्य वक्ताओं ने कहा कि हम सभी को एकजुट होकर सामंतवादी ताकतों को देश से मिटाने के लिए प्रयास करने होंगे। कार्यक्रम का संचालन जिला महासचिव कृष्ण स्वरूप निरंजन ने व आभार जिला प्रवक्ता खुशालचंद्र साहू ने व्यक्त किया। इस मौके पर सपा जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड., पूर्व जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी, अजीज कुरैशी, शिशुपाल यादव, लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा, अमर सिंह यादव, अशोक अहिरवार, हृदेश मुखिया, जगदीश कुशवाहा, रामदास श्रोती, रमेश यादव, नैपाल यादव, सुरेन्द्र यादव, शिव, कोमल प्रजापति, विजय यादव, अकबर आलम, नीलू कुशवाहा, रानू यादव, शत्रुघ्न यादव, मुलायम सिंह, गोविन्द, राजकुमार यादव, अमरदीप रजक, संजय ग्वाला, नरेन्द्र राजपूत, नरेन्द्र राठौर आदि मौजूद रहे।
डेढ़ दर्जन से अधिक युवा बने सपाई
समाजवादी पार्टी की विचारधारा से प्रभावित होकर विक्रम अहिरवार, हरदयाल अहिरवार, विजय, बारेलाल, विक्की अहिरवार, दीपक, अमरचंद्र प्रजापति, राजपाल अहिरवार, मोहित अहिरवार, मोनू अहिरवार, रामसिंह अहिरवार, रामजीवन अहिरवार, अनिल कुशवाहा, सुजान सिहं अहिरवार, धनुष कुमार अहिरवार, हरीराम अहिरवार, प्रदीप अहिरवार, गोविन्द रजक, सौरभ रजक, रामप्रसाद रजक, नंदकिशोर रजक ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?