पीएनबी मड़ावरा मेँ कोरोना परीक्षण में सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव

मड़ावरा-ललितपुर।
कोविड-19 कोरोना वायरस से आज हर तरफ लोग तेजी के साथ प्रभावित हो रहे हैं। देश में हर जगह कोरोना वायरस की चपेट में लोग तेजी के साथ आ रहे हैं। देश मे दिन प्रतिदिन कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या भी बढ़ रही है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना वायरस से भारी संख्या में लोग प्रभावित हो रहे हैं। जनपद ललितपुर में भी प्रतिदिन कोरोना वायरस पॉजिटिव लोगों की संख्या प्रतिदिन बढ़ रही है। 


जनपद के अन्य स्थानों पर कोरोना ने काफ़ी पहले दस्तक दे दी थी, मड़ावरा भी कोरोना से बचा हुआ था,  किन्तु इधर अब मड़ावरा ब्लॉक क्षेत्र में भी तेजी के साथ कोरोना पॉजिटिव की संख्या बढ़ रही है। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा स्वास्थ्य टीम द्वारा पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा में कोविड-19  परीक्षण शिविर आयोजित किया गया।   कोरोना वायरस  परीक्षण शिविर में कुल 170 लोगों की जाँच हुई। खैरियत यह रही कि कोरोना वायरस परीक्षण शिविर में सभी क़ी रिपोर्ट निगेटिव आई। बता दें कि बीते दिन बैंक में लगे कोरोना वायरस परीक्षण शिविर में  ग्राम रखवारा निवासी एक 24 वर्षीय ग्रामीण कोरोना पॉजिटिव निकला था, वह बैंक रुपया निकालने आया था। उसकी कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद बैंक सहित उसके गांव एवं क्षेत्र में हड़कम्प  गया था, गांव में भी जाँच में 7 लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। इसी क्रम में सोमवार को परीक्षण शिविर लगा जिसमे 170 बैंक ग्राहकों की जाँच हुई जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। कोरोना जाँच परीक्षण टीम में डॉक्टर हरिओम शर्मा, एलटी रामबिहारी, एलटी पवन, प्रशान्त कटारे एलटी, पवन एलटी, धीरेंद्र कुमार वार्ड ब्वाय, कामेश, राजालाल आदि शामिल रहे। 


 


170 की हुई जाँच, सभी की रिपोर्ट आई निगेटिव


मड़ावरा-ललितपुर।
चिकित्सा अधीक्षक सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मड़ावरा डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा में सोमवार को कोरोना परीक्षण शिविर लगाया गया जिसमें 170 लोगों की जाँच हुई। जाँच के बाद आये परिणाम में सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। शासन के दिशा निर्देश के क्रम में गांव-गांव में हमारी टीम द्वारा कोरोना परीक्षण शिविर लगाए जा रहें हैं ताकि अधिक से अधिक जांचे हो सकें और यदि कोई कोरोना प्रभावित है तो उसे समय रहते उपचार मिल सके।


 


पीएनबी शाखा में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक आते हैं बैंक ग्राहक


ललितपुर।
पंजाब नेशनल बैंक मड़ावरा शाखा के वरिष्ठ शाखा प्रबंधक सुरेश कुमार ने बताया कि बैंक में प्रतिदिन तीन सौ से अधिक बैंक ग्राहक बैंक में आते हैं। वर्तमान में बैंक में स्टाफ कम है कुछ दिन पूर्व हमारे बैंक के दो स्टाफ प्रमोशन पर चले गए हैं। बैंक में इतने अधिक बैंक ग्राहकों को संभालना मुश्किल हो जाता है। स्टाफ कम होने के बाद भी हमारी कोशिश होती है कि हमारा कोई बैंक ग्राहक हमारे किसी काम से दुःखी न हो हम सभी के काम पूरा करने के लिये पूरा प्रयास करते हैं।
आरबीआई की गाइडलाइन के अनुसार बैंक ग्राहकों के लिए कार्य करना हमारी प्राथमिकता है। बैंक के बाहर पुलिस बल की तैनाती के बाद से कार्य करने में काफी सहूलियत हुई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?