सदर तहसील के बँदी गृह मे दस्तावेज लेखक ने लगायी फासी

हमीरपुर। सदर तहसील के बँदी गृह से पुलिस ने अधेड़ दस्तावेज लेखक का शव बरामद कर चिकित्सीय परीक्षण के लिए शव विच्छेदन गृह भेज दिया है। वहीं चिकित्सीय रिपोर्ट आने के बाद ही पुलिस मामले की जाँच पड़ताल शुरू करेगी।                        बताया जाता है कि मुख्यालय के मुहाल रमेडी निवासी दिनेश यादव दस्तावेज लेखक हैं  । वह कल देर शाम तक घर नहीं पहुंचा ,जिससे परिवार के लोगों ने उसको खोजने का प्रयास किया, लेकिन उन्हें उसका पता नहीं चल सका । जिससे परिवार वालों को और चिन्ता बढने लगी। आज उसका पुत्र तहसील कार्यालय परिसर में पहुंचा और उसने तहसील परिसर के  सभी कक्षो मे अपने पिता को खोजना शुरू  किया, तभी वह जैसे ही तहसील के बँदी गृह में पहुंचा  तो उसने अपने पिता को फाँसी मे लटका देखा, तो आप उसके होश उड गये ।बाद मे  उसने अपने परिवार को सूचना दी ,जिससे परिवार के लोग मौके पर पहुंचे, जहां वे इस दृश्य को देखकर सभी लोग रोने लगे। इस घटना की सूचना अधिकारियों व कर्मचारियों को मिलते ही वे हतप्रभ रह गयें ।बाद मे उसके पुत्र ने इस घटना की सूचना सदर कोतवाली पुलिस को दी। जिससे प्रभारी निरीक्षक एस पी पटेल हमराहियों समेत मौके पर पहुंचे । जहां उन्होंने घटना स्थल का बारीकी से निरीक्षण कर उसका पँचनामा भराया और  शव को विच्छेदन गृह भेज दिया। पटेल ने बताया कि उसकी रिपोर्ट आने के बाद ही अग्रिम कार्रवाई की जायेगी। समाचार लिखे जाने तक उसकी मौत के कारणों की जानकारी नहीं हो सकी।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?