सोशल डिस्टेंस व लॉक डाउन की की परवाह किये बिना एसडीएम कप्तानगंज कुशीनगर ने मनाया जन्मदिन


 कप्तानगंज कुशीनगर जहां जनपद कुशीनगर में वैश्विक महामारी से बढ़ती हुई मरीजों की संख्या से पूरा जिला तबाह है ,वही उप जिला अधिकारी कप्तानगंज कुशीनगर द्वारा सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन का धज्जियां उड़ाते हुए अपना जन्मदिन मनाया जाने का समाचार प्राप्त हुआ है।
 सूत्रों से मिली खबरों के मुताबिक प्रत्यक्षदर्शियों ने  संवाददाता को बताया कि 16 अगस्त 2020 को सायं काल तहसील प्रांगण में अपने आवास पर उप जिला अधिकारी कप्तानगंज श्री अरविंद कुमार जी द्वारा सोशल डिस्टेंस,व सप्ताह का अंतिम लॉक डाउन की धज्जियां उड़ाते हुए काफी भीड़ में धूमधाम से अपना जन्मदिन मनाया। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि जन्मदिन  मनाने के दौरान उप जिलाधिकारी कप्तानगंज श्री अरविंद कुमार जी हरे रंग की लंबी टोपी लगाए हुए थेऔर काफी भीड़ के बीच मिठाईयां केक ,खा रहे थे और अपने गाल पर केक लगवा रहे थे ,किसी भी व्यक्ति के चेहरे पर मास्क अथवा फेस कवर नहीं था सभी लोग एक दूसरे सटकर कर कार्यक्रम में भाग ले रहे थे और डीजे के गानों के ऊपर झूम रहे थे ।
बता दें कि क्रोना से बढ़ते हुए मरीजों की संख्या के कारण पूरा कुशीनगर जनपद तबाह है और नियंत्रण के लिए तरह-तरह के उपाय किए जा रहे हैं लेकिन उप जिलाधिकारी कप्तानगंज श्री अरविंद कुमार जी गैर जिम्मेदाराना का मिसाल पेश करते हुए बिना किसी भय के खुल्लम-खुल्ला सोशल डिस्टेंस और लॉक डाउन की धज्जियां उड़ा रहे हैं। जब आला अधिकारी इस तरह का गैर जिम्मेदाराना कार्य करेगा तो आम जनता इतना संयम बरत सकती है सासन प्रशासन द्वारा धार्मिक अनुष्ठान ,रामायण, कीर्तन ,मीटिंग ,शादी, ब्याह, जालसा आदि मे भीड़ पर प्रतिबंध लगा रखा है



। इस कार्य का भारतीय जनता पार्टी के मंडल अध्यक्ष आनन्द मिश्रा ,एडवोकेट अनिल कुमार पांडे ,महामन्त्री सन्तोष कुमार मध्देशिया, उमाशंकर यादव, शम्भू यादव, रमेश अग्रहरी  ,ओमप्रकाश तिवारी ,शिव कुमार चौबे ,इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने घोर निंदा करते हुए प्रशासन को संज्ञान में लेने का मांग किया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?