निगरानी समिति को पुर्नजीवित करने की अति आवश्यकता है-मण्डलायुक्त


महराजगंज, गोरखपुर मण्डलायुक्त / नोडल अधिकारी जयन्त नार्लिकर द्वारा कलेक्टेट बुद्धा सभागार में जनपदीय अधिकारियों स्वास्थ्य अधिकारियों के साथ कोविड 19 व ए0ई0एस0/ जे0ई0 की समीक्षा बैठक की । समीक्षा बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि कोरोना टेस्ट/सैम्पलिंग,आर आर टी व कान्टेक्ट ट्रेस में गांव न नगर क्षेत्र में बनी निगरानी समिति को पुर्नजीवित करने की अति आवश्यकता है । एस0 डी0एम,सी एम ओ ग्राम प्रधानो तथा नगर सभासदो की बैठक या समन्वय स्थापित कर आम ब्यक्तियों में जागरूकता के साथ ज्यादा से ज्याद सैम्पलिंग हेतु प्रेरित करें । स्वास्थ्य विभाग शिथिलिता नही अपनाये,अभी लडा़ई बहुत लम्बी है पिछले माह में कार्य अच्छा है परन्तु सराहनीय नही है इस कार्य में मेहनत और लगन की जरूरत है । शिथिलता में कार्यवाही भी तय हो सकती है शासन स्तर पर भी नजर रखी जा रही है । 
संचारी रोग,ए ई एस /जे ई हेतू दस्तक अभियान में 30 दिन बहुत ही अहम है इसमें ग्राम प्रधानो,सभासदो से वार्ता कर दोनो कार्यो में रोग नियंत्रण के अभियान को सफल बनाने हेतु अहम भूमिका होगी । 
तत्पश्चात नगर पालिका/ नगर पंचायत ई ओ की बैठक में मण्डलायुक्त ने कहा कि स्वच्छता भी इन रोग की नियंत्रण में प्रभावशाली होगा । जलभराव व बहुत जगहो पर कुडे का ढेर आज भी पडा़ है कुडे़ को हटवायें,जलभराव की पानी निकासी, सेफ्टी वेसमेन्ट के प्रोजेक्ट को यथा शीघ्र कार्य कराये,नालियो में कीटनाशक दवा,फागिंग मशीन खराब है तो उसे ठीक कराकर फागिंग व छिड़काव के कार्य में तेजी लाया जाय ।
उन्होने ब्यपारिक प्रतिष्ठान के मालिको व ब्यपारिक संगठनो के साथ बैठक कर आवाहन किया कोरोना वायरस संक्रमण को रोकने के लिए आगे आये । स्वयं के साथ दुकानो में कार्य कर रहे कर्मचारियो को मास्क लगाने,सोशल डिस्टेशिंग के साथ रहना तथा ग्राहको को भी इन सभी ब्यवस्थाओ से अवगत कराये । जिसे आने वाले समय में संक्रमण को रोका जा सके ।
बैठक में जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि अधिकारी अपने कार्यो के प्रति सर्तकता रखे ,जिससे आने वाले समय में कोरोना संक्रमण को रोकने हेतु प्रभावी कार्य किया जा सके ।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,