एसडीएम सौम्या पांडेय ने पेश की मिशाल: मां की ममता के साथ अपने फर्ज का निभा रहीं है दायित्व


गाजियाबाद के मोदीनगर में तैनात एसडीएम सौम्या पांडेय की तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में वह मां की ममता के साथ अपने फर्ज का दायित्व निभाते हुए नजर आ रहीं हैं। कोरोना काल में एक बिटिया को जन्म देने के बाद महीनेभर से भी कम समय में जनता की सेवा के लिए वापस ड्यूटी जॉइन करने वाली सौम्या पांडेय का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपनी नवजात बच्ची के साथ दफ्तर में फाइलें निपटाती नजर आ रही हैं।
वहीं, उनके इस कदम से उनकी देशभर में तारीफ हो रही है। मूलरूप से प्रयागराज की रहने वाली सौम्या पांडेय की पहली नियुक्ति मोदीनगर एसडीएम के पद पर हुई। मार्च 2020 को सौम्या पांडेय को गाजियाबाद बतौर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट की जिम्मेदारी के अलावा पूरे जिले की कोविड मॉनिटरिंग सेल का प्रभारी बनाया गया।
रोजाना जिलाधिकारी के अलावा अन्य अधिकारियों से समन्वय करने की जिम्मेदारी सौम्या पांडेय ने बखूबी निभाई। 8 से 30 सितंबर तक सौम्या पांडेय ने डिलीवरी के लिए मात्र 22 दिन की छुट्टी ली और इसके बाद 1 अक्टूबर को डीएम के आदेश पर दोबारा से मोदीनगर एसडीएम का चार्ज संभाला


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,