राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को तैनाती हेतु विद्यालयों के चयन की आॅनलाइन आवेदन की कल अन्तिम तिथि
लखनऊ: 07 अक्टूबर, 2020
लोक सेवा आयोग, प्रयागराज से चयनित राजकीय माध्यमिक विद्यालयों के सहायक अध्यापक पदों पर आॅनलाइन पदस्थापन की कार्यवाही चल रही है। राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में चयनित अभ्यर्थियों को पदस्थापन हेतु वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ेमबमकनवदसपदमचवे
माध्यमिक शिक्षा निदेशक श्री विनय कुमार पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला एवं पुरूष संवर्गों के कुल 3,317 पदों के सापेक्ष अभ्यर्थियों द्वारा अपने वरीयता क्रम के अनुसार विद्यालय चयनित किये जा रहे हैं। कला, हिन्दी तथा सामाजिक विज्ञान विषयों को छोड़कर शेष विषयों पर अभ्यर्थी आवेदन कर रहे हैं।
उल्लेखनीय है कि वेबसाइट ीजजचेरूध्ध्ेमबमकनवदसपदमचवे