भारतीय स्टेट बैंक द्वारा विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर में योजनाओं की दी गई जानकारी

 


 


डिजिटल लेनदेन में होने वाले जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया



 


ललितपुर।भारतीय रिजर्व बैंक के वित्तीय साक्षरता शिविर के अंतर्गत भारतीय स्टेट बैंक द्वारा कस्बा मड़ावरा में विशेष वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन भारतीय स्टेट बैंक के प्रबंधक राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा किया गया।डिजिटल बेन के माध्यम से लोगो को डिजिटल लेनदेन के बारे में जानकारी दी गयी।साथ ही लेनदेन में होने वाले जोखिम के बारे में लोगों को जागरूक किया गया।आयोजित इस कार्यक्रम में कस्बा एबं क्षेत्र की आम जनता एवं विशेष रूप से युवाओं तथा स्कूली बच्चो में जबरदस्त उत्साह देखा गया।
यह वित्तीय साक्षरता शिविर का आयोजन भारत  सरकार एबं भारतीय रिजर्व बैंक के द्वारा वित्तीय साक्षरता शिविर कस्बा मड़ावरा में भारतीय स्टेट बैंक के भारतीय स्टेट बैंक शाखा,सीएससी केंद्रों के बाहर बेदांग मीडिया गोरखपुर द्वारा वित्तीय साक्षरता से संबंधित एलईडी के माध्यम से फ़िल्म का प्रदर्शन सफलता पूर्वक किया गया।एलईडी बेन के माध्यम से लोगो को जागरूक किया गया।कार्यक्रम का उद्देश्य लघु एवं माध्यम श्रेणी के उद्यमियों को बैंक की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देना एवं बैंक ऋण प्राप्त कर अपने पैरों पर खड़े होने के लिए प्रेरित करने पर केंद्रित रहा। प्रमुखतः ऋण की औपचारिकता,प्रतिभूति बिना ऋण एवं ऋण गारंटी न्यास,समय पर ऋण का पुनर्भुगतान विषय पर जानकारी को विशेष जानकारी दी गयी।इस दौरान भारतीय स्टेट बैंक शाखा मड़ावरा मैनेजर राजेश कुमार श्रीवास्तव के द्वारा इंटरनेट बैंकिंग,एटीएम,मोबाइल बैंकिंग एवं ग्राहक सेवा केंद्रों पर लेन-देन के समय आवश्यक सावाधानियों पर भी विशेष रूप से ग्रामीण नागरिकों को जानकारी प्रदान की गई।उन्होंने ग्रामीण नागरिकों को फर्जी जमा योजनाओं से बचने एवं अपने एटीएम पासवर्ड किसी को भी नहीं बताने की सलाह भी दी गई।
इस अवसर पर सीएसपी मयंक रावत,राघबेन्द्र सिंह,भानू राजा,गार्ड नीरज सिंह समेत कस्बा एबं क्षेत्र से ग्रामीण मौजूद रहे।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,