जल उपभोक्ता समितियों का 04 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र स्थगित

लखनऊ: 19 नवम्बर, 2020
जल उपभोक्ता समितियों के लिए 24 नवम्बर से 27 नवम्बर 2020 तक तथा 08 दिसम्बर से 11 दिसम्बर, 2020 तक निर्धारित 04 दिवसीय प्रशिक्षण सत्र अपरिहार्य कारणों से स्थगित कर दिया गया है। इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों के लिए आगामी तिथि बाद में निर्धारित की जाएगी।
जिला प्रशिक्षण अधिकारी, जिला ग्राम्य विकास संस्थान कानपुर ने अधिशासी अभियन्ता सिंचाई खण्ड कानपुर को इस संबंध में अवगत कराते हुए कहा है कि जल उपभोक्ता समितियों का आगामी प्रशिक्षण सत्र शीघ्र ही तय किया जाएगा।
प्रशिक्षण सत्र स्थगित करने की सूचना डा0 डी.सी. उपाध्याय अपर निदेशक व श्री नन्द किशोर श्रीवास्तव, राज्य प्रशिक्षण समन्वयक (पिम), दीनदयाल उपाध्याय राज्य ग्राम्य विकास संस्थान बख्शी का तालाब लखनऊ, मुख्य अभियन्ता पैक्ट वाल्मी भवन उतरेटिया लखनऊ तथा मुख्य अभियन्ता रामगंगा कानपुर को अवगत करा दिया गया है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,