कच्ची शराब के खिलाफ़ चला अभियान, कच्ची शराब बरामद कर लहन की गई नष्ट


ललितपुर। 
अवैध शराब निर्माण एवं बिक्री के ख़िलाफ़ शासन की मंशानुसार पुलिस अधीक्षक कैप्टन एमएम बेग के निर्देश एवं क्षेत्राधिकारी महरौनी फूलचंद्र एवं प्रभारी निरीक्षक मड़ावरा कृष्णवीर सिंह के नेतृत्व में तिसगना मंडी के पास बस रहे कबूतरा डेरा में अभियान चलाकर शराब की भट्टियाँ ढहा कर वहां मिली सैंकड़ों लीटर लहन नष्ट की गई। कार्यवाही के दौरान कई लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। मौके पर पुलिस द्वारा कबूतरा डेरा निवासी शिशुपाल पुत्र रामस्वामी कबूतरा निवासी बंगरा जिला झाँसी, त्रिवेणी पत्नि मानसिंह जाति कबूतरा स्थायी निवासी केकड़ी, तहसील सरवाड़ जिला अजमेर राजस्थान के कब्जे से लगभग 215 लीटर कच्ची शराब बरामद की गई। इसके साथ ही तीन हजार लीटर लहन नष्ट की गई। पुलिस द्वारा शराब बनाने के उपकरण भी काफी संख्या में बरामद किए गये हैं।
गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ पुलिस द्वारा गिरफ्तार किये गए अभियुक्तों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है।


इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?