पुलिस द्वारा अभिनव प्रयोग के तहत सिया द्विवेदी एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनी
कौंधियारा प्रयागराज,कौंधियारा थाना में पुलिस द्वारा अभिनव प्रयोग के तहत महिला सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी देने के साथ छात्र और छात्राओं के मन में पुलिस की छवि मित्र पुलिस के रूप में स्थापित करने के अनूठे अभियान के तहत क छात्रा सिया द्विवेदी पुत्री संगम लाल निवासी ग्राम खीरी थाना कौंधियारा प्रयागराज को एक दिन के लिए थानाध्यक्ष बनाया गया।पुलिस के कार्य के बारे में जानकारी दी गई।महिला सुरक्षा के सम्बंध में जानकारी दी गई साथ ही पुलिस से संपर्क करने के लिए नम्बर आदि की जानकारी दी गई।दिनभर वे पुलिस के साथ रही. मिशन शक्ति अभियान के तहत हर जिले में एक थाने में छात्रा को एक दिन का थानेदार बनाया जा रहा हैा गौर तलब है कि डीजीपी हितेश चंद्र अवस्थी ने हर जिले के एक-एक थाने में एक दिन के लिए छात्राओं को थानेदार बनाए जाने के निर्देश दिए थे।थाना परिसर में विभिन्न कार्यस्थलों पर होने वाली पुलिसिंग की बारीकियों से अवगत कराया।
सिया द्विवेदी ने बताया कि वे पीड़ितों की थाने में समस्याओं का निदान करने का प्रयास करेंगी. एक दिन की पुलिसिंग में वह यही करके दिखा रही थी। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य छात्राओं को यह संदेश देना है कि पुलिस उनकी मदद के लिए है। वह पुलिस से घबराएं नहीं। पुलिस कैसे काम करती है? यह अनुभव करके सिया द्विवेदी अपने साथ की छात्राओं को बताएं. जहां भी जाएं उनका मनोबल बढ़ाए। एक दिन की पुलिसिंग के बाद पुलिस भी सिया द्विवेदी से पुलिसिंग में और सुधार को सुझाव मांगेगी।