पत्रकारों के प्रवेश पर कल कार्य मंत्रणा समिति में रखा जाएगा

उत्तर प्रदेश विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री प्रदीप दुबे से उनके आज उनके कार्यालय में भेंट के दौरान , सदन की कार्यवाही की रिपोर्टिंग से पत्रकारों को वंचित रखने के विधानसभा अध्यक्ष के निर्देश पर चर्चा हुई। श्री दुबे ने जानकारी दी कि कार्य मंत्रणा समिति में सर्वसम्मति से यह तय हुआ है कि कोरोना को देखते हुए विधायकों के अतिरिक्त सभी अधिकारियों और पत्रकारों के विधानमंडल में प्रवेश को निलंबित रखा गया है । इसी के साथ सचिवालय में भी विधायकों को छोड़कर उनके किसी सहकर्मी अथवा कार्यकर्ता को प्रवेश नहीं दिया जा रहा है ।श्री दुबे ने यह भी जानकारी दी कल सोमवार को कार्यमंत्रणा समिति की होने वाली बैठक में पत्रकारों के मुद्दे को फिर से रखा जाएगा और यदि समिति स्वीकृत हुई तो पत्रकारों के प्रवेश पर निर्णय लिया जाएगा ।उन्होंने यह भी बताया कि पत्रकार दीर्घा तथा अधिकारी दीर्घा में विधायकों को बैठने की व्यवस्था की गई है वह भी समुचित दूरी बनाकर उनका कहना था की उनकी ऐसी कोई मंशा नहीं है की पत्रकार और पत्रकारिता को कहीं से प्रतिबंधित किया जाए। सेंट्रल हाल में भी पत्रकारों का प्रवेश रोके जाने के सवाल पर उनका कहना था कि चूंकि कैंटीन बन्द है, सेंट्रल हाल भी विधानसभा का ही अंग है इसलिये वहाँ भी बिना अधिकृत पास के प्रवेश नही हो सकता है। इस मुद्दे को भी कल कार्य मंत्रणा समिति में रखा जाएगा। श्री दुबे ने जानकारी दी कि इस मामले की जानकारी के लिए वरिष्ठ पत्रकार श्री रामदत्त त्रिपाठी और श्री मुदित माथुर का भी फोन आया था उन्हें भी वस्तुस्थित की जानकारी दे दी गई।श्री दुबे से भेंट में मेरे साथ वरिष्ठ पत्रकार अजय कुमार, प्रमोद गोस्वामी और श्री जनार्दन मिश्रा भी थे।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,