दो भाईयों ने प्लाजमा देकर बचाईं तीन जिन्दगियां

जिले भर में हो रही सराहना
ललितपुर। ललितपुर के चौधरी परिवार के लकी चौधरी और अक्षत चौधरी ने ए पॉजिटिव और ओ पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया तथा तीन ललितपुर के लोगों को प्लाज्मा लगा। जिससे उनके इलाज में उनकी मदद हुई। शेलेन्द्र कुमार अहिरवार(अर्पित) की धर्मपत्नी मंजू अहिरवार राजपूत कालोनी निवासी है जो कोरोना पॉजिटिव हो गई थी और 8 महीने की गर्ववती भी थी उनको ए+ प्लाज्मा की आवश्यकता थी। जानकारी मिलने पर लकी चौधरी पुत्र मनोज कुमार ने झांसी पहुंच कर उनको अपना प्लाज्मा डोनिट किया। लकी चौधरी के चचेरे भाई अक्षय कुमार चौधरी सुपुत्र स्व.राजीव कुमार चौधरी मझले ने ललितपुर के ही निवासी मुकेश कुमार जैन और महेंद्र मयूर के छोटे भाई रविन्द्र कुमार जैन मुक्ता ट्रेडर्स वालों को अपना ओ पॉजिटिव प्लाज्मा डोनेट किया दोनों झांसी के अस्पताल में चिंताजनक स्थिति में थे। उनको कोरोना से लडऩे के लिए अतिरिक्त एंटीबॉडीज की जरूरत थी जो किसी पूर्व में 1 अगस्त रह चुका हूं जिसकी एंटीबॉडीज अच्छी बन चुकी हो जानकारी के अनुसार जो पूर्व में रह चुका हूं उसकी 40 दिन बाद लगभग एंटीगोनिश तैयार हो जाती है उसके बाद ही वह प्लाज्मा डोनेट कर सकते हैं जिससे सीरियस मरीजों को जिनमें कोरोना फेफड़ों में बुरी तरह प्रवेश कर चुका होता है। उनको लडऩे में एंटीबॉडीज मदद करती हैं जो कि प्लाज्मा के माध्यम से दी जाती है। अतएव जो भी कोरोना से लड़ चुके हैं और जंग जीत चुके हैं वह अपने ही जैसे किसी दूसरे पीडि़त की जिन्हें आज जरूरत है प्लाज्मा की। उन्हें प्लाज्मा डोनेट कर उनकी मदद कर सकते हैं और एक व्यक्ति के द्वारा दिए गए प्लाज्मा 2 मरीजों के काम आता है। इसलिए आप लोग अवश्य आगे आए और इस बिगड़ते हुए माहौल में तब जबकि केवल आप ही उसका सहारा बन सकते हैं। उसकी जान बचा सकते है।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,