सांसद ने दस पेटी काढ़ा कराया उपलब्ध
ललितपुर। वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए रोग प्रतिरोधात्मक क्षमता बढ़ाने वाला काढ़ा ललितपुर में उपलब्ध कराया गया है। क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा ने अपनी कम्पनी वैद्यनाथ का 10 पेटी काढ़ा ललितपुर पहुंचाया है। इस काढ़े को प्राप्त करने के लिए भाजपा लघु उद्योग के जिलाध्यक्ष अजय जैन साइकिल से संपर्क किया जा सकता है। जानकारी देते हुये अजय जैन साइकिल ने बताया कि क्षेत्रीय सांसद अनुराग शर्मा के अथक प्रयासों से ललितपुर में जल्द ही ऑक्सीजन प्लांट की स्थापना होने जा रही है, साथ ही प्लाज्मा मशीन भी शीघ्र ललितपुर मुख्यालय पर उपलब्ध हो सकेगी। बताया कि टैक्नीशियन के अभाव में थोड़ा समय अवश्य लगा, लेकिन अब जल्द ही टेक्नीशियन के साथ मशीनों को सुचारू कर दिया जायेगा।