नेहरू नगर में पेयजल व्यवस्था को चलवाये गयें टैंकर

ललितपुर। श्री वीर व्यायामशाला के तत्वावधान में जिलाधिकारी कार्यालय परिसर से मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार पाण्डेय व अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर तीन ट्रेक्टरों से चार पानी के टैंकर नेहरुनगर वासियों की प्यास बुझाने रवाना किये। इस दौरान बताया गया कि श्री वीर व्यायामशाला द्वारा विगत सात बर्षों से यह सेवा अनवरत की जा रही है। चूंकि गर्मी के मौसम में जल स्तर गिर जाता है हैण्डपम्प सूख जाते हैं। इस क्षेत्र में पेयजल सप्लाई की समुचित व्यवस्था नहीं है। जिस कारण यहाँ के निवासी परेशान होते रहते हैं। इस समस्या को समाजसेवी हृदय नरेन्द्र कडंकी ने देखा तो उन्होने स्थाई समाधान होने तक अपने द्वारा वीर व्यायामशाला के सहयोग से जल सेवा करने का वादा किया। जिसे वह महामारी कोरोना काल में भी निभा रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी अनिल पांडे, अपर जिलाधिकारी अनिल मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर टैंकरों रवाना किया। अतिथि द्वय नें उनके इस नेक कार्य की भूरि भूरि सराहना की व प्रशासनिक सहयोग का वायदा किया। अधिशासी अभियंता जल निगम संजीव कुमार ने भी पूर्ण सहयोग कर मौजूदा संसाधनों का उपयोग जनहित में करने का वायदा किया। इस दौरान उपस्थित क्षेत्रीय पूर्व पार्षद विवेक दरौनिया व कमल यादव ने संस्था की ओर से की जा रही सेवा के प्रति आभार जताया। इस दौरान नरेन्द्र कड़ंकी, डा.संजीव कडंकी, वैभव सिंघई टिन्ना, अभिषेक मुच्छाल, श्रीर्ष सिंघई, मनीष मंगू पहलवान, राहुल सिंघई, मनीष फोटो, राहुल कलरैया, अजय अज्जू, पप्पू विश्वकर्मा आदि उपस्थित रहे। आभार वैभव सिंघई टिन्ना ने किया।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,