देश व जिले ने खोयी मशहूर शख्शियतें,समाजवादी पार्टी ने जताया गहरा दु:ख
ललितपुर। समाजवादी पार्टी की वर्चुअल शोकसभा का आयोजन जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. की अध्यक्षता में किया गया। सभा में भारत के पूर्व केन्द्रीय मंत्री चौधरी अजीत सिंह, सीएमएस डा.अमित चतुर्वेदी की धर्मपत्नी, अजीज कुरैशी एड., विन्द्रावन कुशवाहा, पूर्व नपाध्यक्ष डा.सतीश सुड़ेले, दीवान विक्रम सिंह मदनपुर, वरिष्ठ पत्रकार सुनील चौबे बुढ़वार, पप्पू यादव जिजयावन, आशीष अहिरवार, जमील जल्लू चच्चा, रामस्वरूप देवलिया के आकस्मिक निधन पर समाजवादी पार्टी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष तिलक यादव एड. ने श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए कहा कि सीएमएस डा. अमित चतुर्वेदी की धर्मपत्नी एक कुशल गृहणी होने के साथ-साथ एक समाजसेविका भी थी। वह दीन-दुखियों की सेवा में तत्पर रहती थी। समाजसेवी महिला का यूं असमय निधन निश्चित तौर पर समाज के लिए एक अपूर्णीय क्षति है। इसी प्रकार ललितपुर जिले के प्रख्यात लोगों को जिले ने खो दिया है। समाजवादी कार्यकर्ताओं ने दिवंगत आत्माओं की शान्ति के लिए ईश्वर से कामनाएं की। वर्चुअल सभा में अनेकों समाजवादी पदाधिकारी व कार्यकर्ता जुड़े रहे।