पाली में गर्भवती महिलाओं को नहीं मिल पा रहा आँगनबाड़ी सुविधाओं का लाभ

ललितपुर। जहां एक और सरकार गर्भवती महिलाओं एवं बच्चों के पोषण के लिए विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों के माध्यम से कई योजनाएं चला रही है। वहीं दूसरी ओर नगर पंचायत पाली में इन योजनाओं का लाभ नगर की सभी गर्भवती महिलाओं एवं शिशुओं को नहीं पहुंच पा रहा है। नगर पंचायत पाली का ही एक नागरिक जब अपनी गर्भवती पत्नी के लिए एक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के पास अनुपूरक पोषाहार लेने पहुंचा तो आंगनबाड़ी कार्यकर्ता के द्वारा यह कहकर मना कर दिया गया कि वह उसके वार्ड का नहीं है। इसलिए यह सामग्री नहीं मिल सकती। आप इसकी शिकायत कहीं पर भी करें। मुझे शिकायत का कोई डर नहीं है ऐसी स्थिति में गर्भवती महिलाओं और शिशुओं के लिए जो पोषण से संबंधित सरकारी योजनाएं चलाई जा रही हैं। वह केबल फाइलों तक ही सीमित हैं पाली में ना तो ठीक तरीके से गर्भवती महिलाओं के लिए पोषाहार मिलता है ना उनके लिए किसी तरह से जागरूक किया जाता है। जब इस संबंध में आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं से बात की जाती है तो वह अपनी बात से पल्ला झाड़ करके उच्च अधिकारियों के ऊपर अपनी बातें थोप देती हैं। लेकिन इससे नुकसान तो गर्भवती महिलाओं व शिशुओं को होता है, जो उनके हक मैं मिलना चाहिए। उसका कुछ अता पता नहीं चलता की वह अनुपूरक पोषाहार कहां जा रहा है किसको कैसा बांटा जा रहा है। और अधिकारी भी इस संबंध में मौन साध लेते हैं।

इस ब्लॉग से लोकप्रिय पोस्ट

सबसे बड़ा वेद कौन-सा है ?

कर्नाटक में विगत दिनों हुयी जघन्य जैन आचार्य हत्या पर,देश के नेताओं से आव्हान,