अधिकारी जनसमस्याओं का करें त्वरित गति से निराकरण-केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊः दिनांकः 20 सितम्बर 2021
उपमुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्य ने अपने-7 कालीदास मार्ग स्थित आवास (कैम्प कार्यालय) पर लगभग ढ़ाई दर्जन जनपदों से आये लोगों से मुलाकात कर उनकी समस्याओं के निराकरण का आश्वासन दिया। उन्होने जनसुनवाई के दौरान एक-एक व्यक्ति की समस्या को पूरी गम्भीरता से सुना तथा समस्याओं के निराकरण हेतु विभिन्न जिलों के जिलाधिकारी तथा पुलिस अधिकारियों से बात की। जनता दर्शन में बुजुर्ग, महिलाएं, पुरूष एवं दिव्यांग सहित सैकड़ों लोगों ने उपमुख्यमंत्री के समक्ष अपनी समस्यायें बतायी। बतायी गयी समस्याओं में मुख्य रूप से विद्युत, मार्ग चौड़ीकरण, सड़क निर्माण, आवास दिलाने, अवैध कब्जा, कानून व्यवस्था, रास्ता खुलवाने, विकास कार्य, मारपीट, राजस्व, अतिक्रमण, जमीनी विवाद, चिकित्सा सहायता आदि थीं। आवास पर आये मरीजों के ईलाज हेतु उपमुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता दिलाने का विश्वास दिलाया और प्रत्येक व्यक्ति की हर सम्भव मदद हेतु अधिकारियों को निर्देशित किया।
जनता दर्शन में आगरा के श्री कमल सिंह ने सड़क बनवाने, लखीमपुर के श्री उत्तर कुमार ने किसान ऋण मोचन योजना का लाभ दिलाने, बाराबंकी के श्री दिलीप तिवारी ने अवैध कब्जा हटवाने, शाहजहांपुर के श्री सूरज पाल ने किसान क्रेडिट कार्ड बनवाने, लखनऊ के गुरू प्रसाद मिश्र ने प्रधानमंत्री आवास दिलाने, मैनपुरी के नारायण देव ने एम0एस0एम0ई0 के तहत ऋण दिलाने जैसी समस्याएं रखीं और प्रार्थना पत्र दिये। कई समस्याओं के निस्तारण के संबंध में उपमुख्यमंत्री ने शासन के कई उच्चाधिकारियों, जिलाधिकारियो व पुलिस अधीक्षको के साथ अन्य संबंधित अधिकारियों से दूरभाष पर वार्ता की। कई लोगों की समस्याओं का जनता दर्शन के दौरान ही निस्तारण कराया गया।